Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गजानन्द की स्थापना के बाद आज किया विसर्जन

गजानन्द की स्थापना के बाद आज किया विसर्जन

2017.09.05. 06 sspnews knp ganeshकानपुर, जन सामना संवाददाता। बाबूपुरवा में संजय पण्डित ने अपने निवास पर गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर गजानन्द की स्थापना की और घर पर रोज भक्ति भावना से पूजन किया गया। इसके बाद रोज ही महिला संगीत का भी आयोजन किया गया। घर की महिलाओं ने संगीत द्वारा अपना अपना हुनर दिखाया। मोहल्ले में प्रसाद वितरण किया गया। बुढ़वा मंगल के दिन घर में विराज मान गणेश जी को बाबू पुरवा से डोल तासे के साथ बड़ी धूमधाम प्रसाद वितरण करते हुए। अपने सभी परिवार के गणेश भगवान का मैस्कटघाट में विसर्जन किया।