Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षाफल देखकर मेधावी छात्रों के खिल उठे चेहरे

परीक्षाफल देखकर मेधावी छात्रों के खिल उठे चेहरे

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र की एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज परीक्षा फल वितरण का आयोजन किया गया। परीक्षा फल में अपनी सफलता के परिणामों को देखकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके सरस्वती वंदना के साथ शुरु किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करने की बधाई दी और कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है , इसे अपने आत्मविश्वास,कड़ी मेहनत और समय की कीमत को एक अनुशासन में रहते हुए प्राप्त किया जा सकता है।वही बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी रूमा दे शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि आज का यह बड़ा अहम दिन है आपकी पूरे वर्ष भर की मेहनत का परिणाम आया है और इसी के साथ आपको अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना है। साथ ही मुख्य अतिथियों ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी किए।
सरस्वती विद्या मन्दिर,ऊर्जा विहार ऊँचाहार की वार्षिक परीक्षाफल के कक्षशः परिणाम में अमित पाल6ए में प्रथम (94.26%),अनुष्का सोनी 6बी में द्वितीय (88.80%), हरिओम 6ए में तृतीय (88.13%), वहीं कक्षा सप्तम में यशी शुक्ला 7 बी में प्रथम (93.93%) , आराध्या यादव 7 बी में द्वितीय (93.80%),आदित्य शुक्ल 7ए में तृतीय, (92.40%), इसके साथ ही अष्टम में सर्वेश कुमार मिश्र 8ए में प्रथम (97.50%), आँचल शुक्ला 8बी में द्वितीय (96.40%),दृष्टि गुप्ता 8बी में तृतीय (95.00%) वहीं कक्षा नवम में सोमनाथ शुक्ल 9ए प्रथम (96.50 %) ,वंशलेन्द्र गुप्ता 9ए में द्वितीय (94.33 %), आयुष सिंह 9इ में तृतीय (92.83 %) , कक्षा एकादश में सृष्टि मौर्या 11सी में प्रथम (85.60%) , आदित्यपाण्डेय द्वितीय (85.52%), अनन्या तिवारी।

विद्यालय की ओवर आल प्रतिशतता जूनियर में सर्वेश कुमार ने तृतीय स्थान के साथ 84.00 % और 8ए में 97.50 % और ओवर आल सीनियर की प्रतिशतता सोमनाथ शुक्ल 9ए में 96.50 %अंक हासिल किया है
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रूमा दे शर्मा, सीएसआर प्रबंधक स्नेहा त्रिपाठी, आरपी बाथम, गया प्रसाद गुप्ता सहित सभी छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।