Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय ईवीएम प्रशिक्षण हुआ आयोजित

मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय ईवीएम प्रशिक्षण हुआ आयोजित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से दी गई।
श्रीकिशन शर्मा (मत्स्य अधिकारी) ने मास्टर ट्रेनरों को जानकारी देते हुए बताया कि एक मतदेय स्थल पर चार कर्मियों की ड्यूटी लगेगी। जिसमें एक पीठासीन अधिकारी, दूसरा मतदान अधिकारी प्रथम, तीसरा मतदान अधिकारी द्वितीय और चौथा मतदान अधिकारी तृतीया होगा। मतदान अधिकारी प्रथम निर्वाचन नामावली का प्रभारी रहेगा एवं मतदाताओं की पहचान करेगा। मतदान अधिकारी द्वितीय रजिस्टर का प्रभारी अमित स्याही का प्रभारी जो बाई तर्जनी पर लगाएगा एवं मतदाता पर्ची बनाएगा। मतदान अधिकारी तृतीया कंट्रोल यूनिट का प्रभारी रहेगा एवं मतदाता पर्ची को एकत्रित करेगा। पीठासीन अधिकारी की देख रेख में यह तीनों कर्मचारी कार्य करेंगे। पीठासीन अधिकारी मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति करेगा। पीठासीन की डायरी भरेगा एवं मतदान समाप्ति के उपरांत ईवीएम के साथ मंडी समिति शिकोहाबाद में जमा होने वाले प्रपत्र, लिफाफे को भरकर सील करेगा। और जमा करेगा। शाम 6 बजे के तक जितने भी मतदाता लाइन में लगे होंगे, उन सभी के वोट डालवाएं जाएंगे। पीठासीन अधिकारी इन सभी मतदाताओं को एक नंबर से लेकर अंतिम मतदाता तक पर्ची देगा।
प्रशिक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, श्रीकिशन शर्मा (मत्स्य अधिकारी), एस के दीक्षित (जिला सांख्यिकी अधिकारी), कायम सिंह, अशोक अनुरागी, अश्वनी जैन, पंकज भारद्वाज, डीपीएस राठौर, जोगेंद्र सिंह के अलावा 80 मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।