Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद न्यायालय भवन का मॉडल कोर्ट जल्द बनेगा: न्यायमूर्ति

जनपद न्यायालय भवन का मॉडल कोर्ट जल्द बनेगा: न्यायमूर्ति

हाथरस। इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद अनीश कुमार के हाथरस आगमन पर जिला बार एसोसिएशन हॉल में जोरदार स्वागत किया गया।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज व महासचिव पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष ममता कौशिक, प्रवक्ता मुकेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक जज व अन्य न्यायिक अधिकारियों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति अनीश कुमार ने कहा कि हाथरस का भव्य जनपद न्यायालय भवन / मॉडल कोर्ट जल्दी ही बनकर तैयार होगा तथा नए जूनियर अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन के लिए सेमिनार के आयोजन किए जाने के विषय पर जोर दिया।
इस मौके पर जनपद न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार, विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट रामप्रताप सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम महेंद्र श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट चित्रा शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अजय कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्रता शर्मा, सिविल जज चारू सिंह, सिविल जज श्रुति त्रिपाठी आदि के अलावा जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों हरीश कुमार शर्मा, नवदीप पाठक, शशिरंजन द्विवेदी, अनुराग अग्निहोत्री, अरविंद वशिष्ठ, दिनेश भारद्वाज सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।