Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी के देवी मंदिरों में उमढ़ा आस्था का सैलाब

सुहागनगरी के देवी मंदिरों में उमढ़ा आस्था का सैलाब

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नवरात्र महोत्सव के पहले दिन सुहागनगरी सुबह से ही मातारानी के जयकारों से गूंजती रही। मां आदिशक्ति के प्रथम रूप शैलपुत्री के दर्शनों को मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मां कैलादेवी, मां वैष्णोदेवी धाम सहित शहर के प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। घरों में घट स्थापना की गई।
रामलीला मैदान स्थित श्री राज राजेश्वरी मां कैलादेवी मंदिर पर मंगला दर्शन के लिए सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हर कोई मातारानी के पहले दर्शनों को उत्सुक दिखा। जैसे ही मातारानी के पट खुले, तभी श्रद्धालुओं ने सच्चे दरबार की जय, मां कैलादेवी के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। छह बजे से मां के दर्शनों को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। श्रद्धालु हाथों में पूजा की थाली, दीपक व प्रसाद लेकर मातारानी के दर्शनों को पहुंचे। पहले ही दिन हजारों श्रद्धालु मातारानी के दर्शन को पहुंचे। शहरी क्षेत्र के साथ दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में नजर आई। मां राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर के बाहर सजे कदम बाजार में चुनरी, प्रसाद, नारियल व दीपक खरीदने के लिए दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। उसायनी स्थित मां वैष्णोदेवी धाम पर सुबह चार बजे मंगला दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतार रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला-पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए। जिससे श्रद्धालुओं को मां के दर्शनों में परेशानी न हो। भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुओं को लाइन में लगकर माता के दर्शन कराए गए। वहीं घरों में मां आदिशक्ति के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।