Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापार मंडल के सैनिक मतदाताओं को वोट देने के लिए करेंगे जागरूक

व्यापार मंडल के सैनिक मतदाताओं को वोट देने के लिए करेंगे जागरूक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा एवं महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के निर्देशन में प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापारियों को अधिक-अधिक मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा।
इसी को लेकर मंगलवार को महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आवाहान पर जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष एवं कस्बों के नगर अध्यक्ष के निर्देशन में बाजारों में मतदान के प्रति व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जन संपर्क अभियान चलाया जायेगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा जनसंपर्क के दौरान स्टीकर व स्लोगन के माध्यम से लोगों को पहले मतदान, फिर करे जलपान आदि लिखे नारों से जागरूक करेंगे। अपने देश हित में सभी नागरिक मतदान अवश्य करें और एक अच्छी सरकार चुनने में सहयोग करें। वहीं मतदाता जागरूकता अभियान के लिए महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने रीतेश कुमार जैन को महानगर संयोजक नियुक्त किया है। वहीं सह संयोजक प्रदीप अग्रवाल, नवीन अग्रवाल व जाकिर पहलवान को बनाया है। इनके द्वारा व्यापारियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में व्यापारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार चुनने में सहयोग करें। वार्ता के दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा, अनिल अमीना, सुभाष यादव, अर्जेश उपाध्याय, भानू उपाध्याय, परशुराम लालवानी, पवन दीक्षित, फरान खान, फैशन कुरैशी आदि मौजूद रहे।