Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडीएम ने गेहूँ फसल की उपज का लिया जायजा

एडीएम ने गेहूँ फसल की उपज का लिया जायजा

रायबरेली: संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी द्वारा सोमवार को तहसील सदर, विकासखंड राही के ग्राम सनही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूँ फसल की उपज का अनुमान लगाने हेतु सांख्यिकीय विधि द्वारा कराये गये, कॉप कटिंग प्रयोगों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रयोग संख्या-प्रथम, गाटा संख्या-1286 में उपज 10.800 कि0ग्रा0 व उत्पादकता 25 कु0/हे0 लगभग एवं प्रयोग संख्या-द्वितीय,गाटा संख्या-1024/उपज 06.800 कि0ग्रा0 व उत्पादकता 16 कु०/हे० लगभग गेहूँ उत्पाद के रूप में प्राप्त हुआ।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि जनपदों से प्राप्त क्रॉप कटिंग प्रयोगों के इन आँकड़ों का प्रयोग कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा फसलों की उत्पादकता का आंकलन करनें हेतु किया जाता है। कृषि निदेशालय से प्राप्त फसलों के इन्हीं आँकड़ों के आधार पर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपदों में कार्यरत बीमा कम्पनियाँ बीमित फसलों के कृषकों की फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति का ऑकलन करती हैं।