Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईएमए ने मां वैष्णों देवी मंदिर पर लगाया निःशुल्क जांच शिविर

आईएमए ने मां वैष्णों देवी मंदिर पर लगाया निःशुल्क जांच शिविर

फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेतृत्व में चैत्र नवरात्र के मौके पर माता वैष्णों देवी मंदिर उसायनी परिसर में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नाक, कान, गला, हड्डी, स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत विभिन्न बीमारियों की जांच की गई।
आईएमए अध्यक्ष डा. पूनम अग्रवाल ने बताया कि उनका संगठन लोगों की जान बचाने का काम कर रहा है। समय-समय पर जांच शिविर लगाकर लोगों को बीमारियों से अवगत कराते हुए उनका उपचार भी कराता है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक विभिन्न बीमारियों के 300 रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें लोगों को बी​मारियों से बचाव की जानकारी देने के साथ ही स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया गया। जांच कराने के लिए मरीजों की सुबह से ही लंबी लाइन लग गई थी। दर्जन भर से अधिक डाक्टरों ने मरीजों की जांच की। इस दौरान लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाव को लेकर उन्हें पंपलेट भी बांटे गए। उन्हें एनीमियां और कैंसी जैसी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में डा. गौरव अग्रवाल, डा. रंजना, डा. रचना जैन, डा. महेश गुप्ता, डा. राहुल, डा. अंशुल सिंह, डा. रेनू, डा. अमन, डा. उत्कर्ष, डा. वरुण शर्मा, डा. मनोरमा गुप्ता, डा. दीप्ती जैन, डा. कनुप्रिया, डा. शिखा जैन, डा. सुभाष शर्मा, डा. रमाशंकर सिंह, डा. स्वाती शर्मा, डा. आस्था समेत आईएमए के विभिन्न-विभागों के डॉक्टर उपस्थित रहे।