Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकसभा चुनाव 2024ः नामांकन कल से शुरू, पुलिस कप्तान ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

लोकसभा चुनाव 2024ः नामांकन कल से शुरू, पुलिस कप्तान ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

हाथरस। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नामांकन प्रक्रिया को लेकर आज पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत नामाकंन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्याे को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले अन्य सुरक्षा उपकरणों तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन कराने, नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजने, बिना आई.डी.कार्ड/अनावश्यक लोगों को प्रवेश न देने, प्रत्याशी समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोकने, भीड-इक्टठी न होने देने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा आदर्श चुनाव आचार-सहिंता का पालन करने/करवाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नामांकन ड्यूटी मे लगी पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया है कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य कोई बाहरी व्यक्ति नामांकन केन्द्र पर प्रवेश न करें तथा नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो तथा नामांकन केन्द्र के अन्दर जाने से पूर्व सभी की चैकिंग कर अन्दर जाने दिया जाये। किसी भी बाहरी व्यक्ति को नामांकन केन्द्र के आसपास बिल्कुल भी नही आने दिया जाये तथा सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखेंगें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियो को सूचित करेंगे। कोई भी अप्रिय सूचना मिलने पर जल्द से जल्द समस्या का निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण कराये। नामांकन हेतु आने वाले जुलूस मे शामिल वाहनों की संख्या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय मानकों के अनुरुप ही हो तथा नामांकन स्थल की एंटी-सबोटेज चौकिंग करायी जाए। नामांकन करते समय आरओ/एआरओ कक्ष मे केवल 4 लोगो को ही प्रवेश की अनुमति दी जाये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें पर्याप्त कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। नामांकन स्थल पर 1 अपर पुलिस अधीक्षक, 2 पुलिस उपाधीक्षक, 11 प्रभारी निरीक्षक/निरीक्षक सहित कुल 150 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था हेतु यातायात कर्मियों को लगाया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद हाथरस में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान आयोजित होगा और कल 12 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएंगे तथा 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। जबकि 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच एवं 22 अप्रैल को नामांकन वापसी की आखिरी तिथि है।