Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसीएमटी कॉलेज के 85 छात्रों को मिला जॉब

एसीएमटी कॉलेज के 85 छात्रों को मिला जॉब

शिकोहाबाद। एसीएमटी कॉलेज में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसीएमटी कॉलेज ऑफ ग्रुप के लगभग 85 छात्रों को चयनित किया गया। कंपनी के अधिकारियों ने सभी छात्रों को जॉब कार्ड भी वितरित किए।
मक्खनपुर क्षेत्र के रूपसपुर स्थित एसीएमटी कॉलेज में प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। जिसमें मैराथन इलेक्ट्रिक इंडिया लिमिटेड कंपनी ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग और आईटीआई फाइनल ईयर के छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमें 137 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लगभग 85 छात्रों का चयन किया। कंपनी के मैनेजर शिवम मिश्रा एवं एचआर मोहम्मद सुभान ने चयनित छात्रों को शुभकामनायें दीं। इस मौके पर एसीएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश यादव ने सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अन्य छात्रों को भविष्य में आने वाली कंपनी में प्लेसमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है। इस अवसर पर एसीएमटी ग्रुप के डायरेक्टर ब्रिजेश यादव, सेक्रेटरी हिर्देश यादव, सीनियर हेड उदय प्रताप ने बताया कॉलेज में लगातार प्लेसमेंट होते रहते है, आज यंहा प्लेसमेन्ट होने से कई छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखी है। इस अवसर पर कालेज हेड सुरेश कुमार यादव, प्रिंसिपल कुलदीप सिंह, मेनेजर प्रदीप यादव, हेड विकास यादव, नवीन यादव, शिशुपाल यादव एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।