Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मायावती को दलितों से नहीं है प्रेम-मौर्य

मायावती को दलितों से नहीं है प्रेम-मौर्य

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्रम विभाग एवं सेवा योजना विभाग द्वारा जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाये चलाई जा रही है। सरकार श्रमिको की पुत्री की शादी के लिये तुरन्त ही 55 हजार रूपये नगद दे रही है साथ ही सरकार सामूहिक विवाह कराने जा रही है जिससे श्रमिकों की पुत्री की शादी के लिये कोई परेशानी ना हो। सरकार नौजवानों को भत्ता देकर भिकारी नही बनाना चाहती उनको रोजगार देकर उनको भविष्य देना चाहती है, जिससे वह स्वावलम्बी होकर अपना भविष्य तय कर सके। सरकार हर नौजवानों को रोजगार देना चाहती है। उक्त उद्गार आज लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित विशाल सहकारिता/ पंचायती राज सम्मेलन में भाग लेने आये प्रदेश के कैबिनेट श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाथरस आगमन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त करते किये। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सवके विकास सवका साथ के तहत काम कर रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने गरीव, मजदूर हित मे विभिन्न लाभकारी जनकल्याणकारी योजनायेे चलाई हैं। श्रमिक के परिवार की पुत्री के शादी हेतु सरकार 55 हजार रूपये दे रही है। सार्वजनिक दुर्घटना पर पाॅच लाख रूपये तथा स्वाभाविक मौत पर तीन लाख रूपये सरकार देने का काम कर रही है। श्रमिकों को आवसीय अनुदान की व्यवस्था की गई है। सभी बडी कम्पनियों को सेवायोजना विभाग से जोड दिया गया है। अब कोई भी कम्पनी बिना सेवायोजना विभाग के अपनी कम्पनी मे भर्तियां नहीं कर सकेगी। सेवायोजन विभाग रोजगार मेले लगाकर नौजवानों को रोजगार देने का काम कर रहा है। साथ ही नौजवानों की सीधे भर्तियां हो रही है।
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नौजवानो को रोजगार करने के लिये विभाग द्वारा ऋण दिया जा रहा है जिससे वह रोजगार कर सकें। उन्होने कहा कि मायावती ने दलितो के साथ अत्याचार किया है जिससे दलित भी आज उनसे दूर हो गया है। मायावती को दलितों से कोई प्रेम नहीं है उनको तो सिर्फ दौलत से प्रेम है। टिकटों के नाम पर धन बटोरने वाली मायावती आज दलित नहीं है वह तो दौलत की बेटी है। मैंने उनके खिलाफ आवाज को उठाया था। जिसके चलते मैंने पार्टी को छोडा था मगर आज भाजपा मे दलितो को सम्मान मिल रहा है और दलितों की बात को सुना जा रहा है। आज दलित मुख्य धारा से जुड गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी, सांसद राजेश दिवाकर, विधायक हरीशंकर माहौर, विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा, चै. रामकुमार वर्मा, महावीर तिवारी, सुरेन्द्र सिंह पुण्ढीर आदि मौजूद थे।