Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मां ने बेटा और पुत्रवाधी सहित चार पर कराया मुकदमा दर्ज

मां ने बेटा और पुत्रवाधी सहित चार पर कराया मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद। मां ने अपने ही बेटा के खिलाफ थाना में तहरीर देकर जान को खतरा बताया है। पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर चार के खिलाफ मारपीट करने और गली गलौज तथा जान से मरने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला आव गंगा रोड का है। यहां अमर सिंह राठौर अपने परिवार के साथ रहते है। उनके चार बेटा है। जबकि वह सबसे छोटे बेटा चंद्रप्रकाश के पास रहते है। परिवार में जमीन को लेकर भाइयों में विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर शनिवार को एक बेटा ने छोटे भाई और मां के मारपीट कर दी। जिसमें चंद्रप्रकाश के चोट आई है। पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि वह अपने छोटे बेटा चंद्रप्रकाश के साथ रहती है। शनिवार को उसके एक लडके ने उसके साथ और उसके छोटे बेटे और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि ब्रह्मप्रकाश, गीता, अनमोल और आयुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।