Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » मतगणना की तैयारी को लेकर हुई भाजपा की बैठक

मतगणना की तैयारी को लेकर हुई भाजपा की बैठक

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की मतगणना से सम्बन्धित एक अत्यन्त महत्वपूर्ण बैठक ब्राह्मण धर्मशाला शिकोहाबाद में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह ने मतगणना अभिकर्ता के साथ विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की।
मतगणना स्थल पर समस्त एजेंट निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन शांति पूर्वक करेंगे। सभी मतगणना अभिकर्ता प्रातः छह 6 बजे मतगणना स्थल पहुचेंगे। बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सदर विधायक मनीष असीजा, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, पूर्व विधायक हरिओम यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू भईया एवं भाजपा प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह ने मतगणना अभिकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, जिला महामंत्री अवधेश पाठक, राघवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सावन झा, शिवशंकर शर्मा, आकाश शर्मा, अविनाश सिंह भोले, रविन्द्र शर्मा, संजय परमार, अंकित तिवारी, विशाल मोहन यादव, हिमांशु वशिष्ठ, लायक सिंह शंखवार, किशन शर्मा, राजीव गुप्ता, योगेश सिंह लोधी, संजय गोरख सहित सभी मतगणना एजेंट उपस्थित रहे।