Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला की 24 घंटे बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

महिला की 24 घंटे बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

शिकोहाबाद। मंगलवार दोपहर को नहर में बहती आ रही महिला की लाश को पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। 24 घंटे बाद भी थाना पुलिस महिला की शिनाख्त नहीं कर सकी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के शव को पुलिस के द्वारा संचालित वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड कर दिया था, जिससे किसी भी थाने में गुमशुदी हो तो संपर्क किया जा सके। लेकिन अभी तक महिला की शिनाख्त करने कोई नहीं आया है। महिला की शिनाख्त के लिए शुक्रवार तक का समय है। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम अज्ञात में ही कराना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि अगर महिला के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो वह थाना के सीयूजी नंबर पर अथवा सीओ और एसपी ग्रामीण के नंबर पर दे सकते हैं।