Thursday, September 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार के प्राइवेट स्कूलों में चल रहे मानक विहीन वाहन

ऊंचाहार के प्राइवेट स्कूलों में चल रहे मानक विहीन वाहन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले का परिवहन विभाग आजकल सुर्खियां बनता जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
वहीं प्रवर्तन अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि जिले हर कोने में उनकी नजर है लगातार वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। बताते चलें कि जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में पहले तो बिना मान्यता प्राप्त दर्जनों स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब इन दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में धड़ल्ले से मानक विहीन स्कूली वाहनों का संचालन किया जा रहा है। इन वाहनों इकाई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, हादसों में बच्चे घायल भी हुए थे। बावजूद इसके नियमों और मानक को पूरा करने में विद्यालय प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है। वहीं जिले परिवहन विभाग स्कूली वाहनों की चेकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है।