Friday, September 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक वृक्ष गुरु और गौमाता के नाम

एक वृक्ष गुरु और गौमाता के नाम

फिरोजाबाद। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर रविवार को गौशाला यमुना किनारे गौ-सेवक और गौशाला समिति के लोगों ने मिलकर गौ सेवा और गौ पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। इस अवसर पर एक वृक्ष गुरु और गौ-माता के नाम लगाए जाने का भी शुभारंभ किया गया। ‌
गौशाला प्रबंधन समिति के सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में गुरु के साथ-साथ गौ सेवा का भी विशेष महत्व है, गाय को गौ-माता का दर्जा दिया गया है और हम लोगों का कर्तव्य है उसके संरक्षण के लिए भी पेड़ लगाए और क्षेत्र को धरती मां को हरा भरा बनाकर प्रदुषण मुक्त कराये। इस अवसर पर गौ-माता का पूजन करने के साथ ही सभी को हरा चारा, गुड़ और चना खिलाये गए।‌‌ गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एक वृक्ष गौ माता के नाम वृक्षारोपण अभियान वृह्द स्तर पर जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष विष्णु बंसल, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, सुनील‌ शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, राकेश तिवारी, राजेंद्र कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश वार्ष्णेय, कन्हैया तिवारी, बृजेश वर्मा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।