Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर लहराएगें तिरंगा: डीएम

स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर लहराएगें तिरंगा: डीएम

फिरोजाबाद। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करने एवं स्वतंत्रता के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के लिए ‘‘हर घर तिरगा अभियान‘‘ 13 से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा। जनपद में इस अभियान को सफल और भव्यतापूर्ण ढंग से आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि जनपद को 03 लाख 35 हजार तिरंगा झण्डा फहराने का लक्ष्य मिला है। लेकिन इसे बढा कर हम 04 लाख करना चाहते है। ये सम्पूर्ण झण्डे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित होने चाहिये। डीसीएनआरएलएम इसकी निगरानी करेंगे। जबकि नगरीय क्षेत्रों में अपर जिलाधिकारी निगरानी करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में तिरंगा झण्डा अवश्य फहरना चाहिये। गाँव में जिला पचांयत राज अधिकारी इस बात की निगरानी करेंगे कि हर ग्राम सभा के हर घर में तिरंगा अवश्य फहरे। जिलाधिकारी ने इसके साथ-साथ जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी शहीद स्थलों की साफ-सफाई व रंग-रोगन अवश्य होना चाहिये। अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहीदों के परिजनों, स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जाए। साथ ही सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि तिरंगा झण्डा कपडे का बना हो, प्लास्टिक का न हो। सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर झण्डा फहराना में सहयोग करेगें। जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृव में सभी पेट्रोल पम्पों पर झण्डा फहराया जाएगा। सरकारी भवनों पर लाइटिंग की समुचित और अच्छी व्यवस्था की जाएगी। देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएं, बच्चों की रैलियां निकाली जाए। साथ ही देशभक्ति के विषयों पर आधारित बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाए। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जॉइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम, सहित आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।