Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शीतला माता मंदिर लालपुर हजीरा में नौ देवियों के मंदिर निर्माण कार्य की रखी नींव

शीतला माता मंदिर लालपुर हजीरा में नौ देवियों के मंदिर निर्माण कार्य की रखी नींव

फिरोजाबाद। प्राचीन मां शीतला देवी मंदिर (शीतला धाम) हजीरा, लालपुर में मॉ दुृर्गा के नौ देवियों के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। सर्वप्रथम मॉ दुर्गा के प्रथम स्वरूप मॉ शैलपुत्री के मंदिर निर्माण की नींव शंभू दयाल यादव ने पांच ईंटे रखकर की।
मंदिर समिति सचिव रामनिवास यादव ने बताया कि प्राचीन मां शीतला देवी मंदिर प्रांगण को सभी के सहयोग से भव्यता प्रदान किए जाने का काम निरंतर जारी है। समाजसेवी राधेश्याम यादव द्वारा अपनी मां की पुण्य स्मृति में एक धर्मशाला का निर्माण कराया गया है। पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव द्वारा एक कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को ग्राम मौढा के शंभू दयाल यादव द्वारा माता के प्रथम स्वरूप मॉ शैलपुत्री के मंदिर की आधारशिला रखकर निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जो सभी के सहयोग से नौ देवियों के मंदिर अलग-अलग निर्माण होने तक जारी रहेगा। नगर निगम द्वारा भी प्रांगण में शौचालय एवं सीसी निर्माण कार्य सहित अनेकों कार्य प्रस्तावित हैं, कई के टेंडर भी हो चुके हैं जिनका निर्माण भी शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष भुवनेश्वर एड, सचिव रामनिवास यादव, समाजसेवी राधेश्याम यादव, अशोक कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, शैलेंद्र शुक्ला सरपंच, दाताराम यादव पूर्व सरपंच, संदीप कुमार शर्मा, जयराम यादव, गिर्राज किशोर पप्पू, गया प्रसाद पप्पू, शैलेंद्र कुमार, माधव प्रसाद यादव, विमल कुमार यादव, मनोज कुमार, राजीव कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।