Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा दो चरणों में चलायेगी सदस्यता अभियान

भाजपा दो चरणों में चलायेगी सदस्यता अभियान

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सदस्यता अभियान के तहत एक बैठक धर्मशाला खंजापुर पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी डॉ एसपी लहरी ने कहा कि सदस्यता अभियान दो चरणों में चलाया जायेगा। पहले चरण में साधारण सदस्यता हेतु 1 से 25 सितंबर तक चलेगा। द्वितीय चरण में सदस्यता अभियान एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर एवं 16 से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। भाजपा की सदस्यता डिजिटल माध्यम से होगी। सदस्यता व्हाट्सएप नंबर 88002024 की सक्रियता एक सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी। नमो ऐप एवं भाजपा की वेबसाइट क्यूआर कोड से से ऑफलाइन माध्यम से प्रदेश द्वारा प्रारूप को भरकर भी सदस्यता ली जा सकती है, सक्रिय सदस्यता लेने हेतु पार्टी में कम से कम तीन वर्ष सदस्य, केंद्र, प्रदेश, जिला मंडल लेवल पर पार्टी के कार्यक्रमों में सहयोगिता रही है। ऐसे लोगों को सक्रिय सदस्यता हेतु विस्तृत फॉर्म भरना एवं नमो ऐप द्वारा 100 रू. सदस्य शुल्क जमा करना होगा। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत एवं संचालन प्रदीप चक ने किया। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष विष्णु सक्सेना ने भी सदस्यता की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान महामंत्री गंगा प्रसाद निषाद, नरेंद्र शर्मा, हरिओम गुर्जर, प्रदीप चक, विराज किशोर, लोकेंद्र निषाद, धर्मवीर प्रजापति, जयराम गुर्जर, जयपाल बघेल एवं पवन बघेल आदि मौजूद रहे।