Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारिश से परेशान आठ फीट लंबा अजगर चढ़ा हाईटेंशन लाइन के पोल पर

बारिश से परेशान आठ फीट लंबा अजगर चढ़ा हाईटेंशन लाइन के पोल पर

फिरोजाबाद। अभी तक कुछ लोग इस तरह पोल पर पर चढ़ कर अपनी मांगे मनवाने के लिए यह कदम उठाते थे। लेकिन गुरुवार को एक आठ फीट लंबे अजगर ने इंद्रदेव से बारिश बंद करने के लिए यह कदम उठाया।
विगत दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने केवल मनुष्यों को ही परेशान नहीं किया है। वरन पशु, पक्षी और जानवर भी परेशान हैं। इसी लिए तो बृहस्पतिवार को एक आठ फीट लंबे अजगर ने जो किया, वह सबके लिए चौंकाने वाला था। अजगर 33 हजार की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। जिसको उतारने के लिए वन विभाग की टीम ने नगर निगम के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद सफलता पाई। अजगर के इस तमाशे को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। नगर के थाना लाइन पार क्षेत्र के प्रदीप नगर में गुरुवार को उस समय हडकंम्प मच गया, जब लगभग 8 फिट लंबा एक अजगर 33 हजार की हाईटेंशन लाइन के ऊपर जाकर बैठ गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों में चर्चा थी कि इतना विशाल काय अजगर आखिर बिजली के खम्बे पर कैसे चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गयी। लेकिन इतने लंबे पोल पर कैसे चढ़े। इसके लिए नगर निगम से मशीन मंगाई गई। मशीन पर बैठ कर वन विभाग का कर्मचारी पोल के ऊपरी हिस्से पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद उसने अजगर को सफलता पूर्वक नीचे उतारा। अजगर को बचाने का प्रयास लगभग 2 घन्टे तक चला। उसके बाद अजगर को कब्जे में लिया गया है।