Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईवी प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में टाइटंस की टीम रही विजेता

आईवी प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में टाइटंस की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे आईवी प्रीमियर लीग में बुधवार को फाइनल मुकाबला आईवी किंग्स एवं आईवी टाइटंस के मध्य खेला गया। जिसमें आईवी टाइटंस की टीम ने आईवी किंग्स को हराकर आईवी प्रीमियर लींग की ट्राफी पर पर कब्जा जमा लिया।
आईवी किंग्स के कप्तान अमन यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टाइटंस के बल्लेबाजों ने निर्धारित 15 ओवरों में सभी विकेट होकर 108 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें आकाश कुमार ने 34 रनों का योगदान दिया। किंग्स की तरफ से गेंदबाजों में आयुष पाल 3, अमन यादव 3, आयुष कुमार 2 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे किंग्स के सभी बल्लेबाज 62 रनों पर ढेर हो गए। इस प्रकार टाइटंस ने 46 रनों से खिताब पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश कुमार को अनुराग मिश्रा के द्वारा प्रदान किया गया। विजेता ट्रॉफी इंजीनियर सुभाष यादव गोल्ड मेडलिस्ट आईआईटी रुड़की एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नंदिनी यादव ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान मयंक राठौड़ को प्रदान की। उपविजेता ट्रॉफी विद्यालय के मैनेजर वीरेंद्र यादव सेठ द्वारा कप्तान अमन यादव को प्रदान की गई। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार साकेत मिश्रा को, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दक्ष वर्मा, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अमन यादव को प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार साकेत मिश्रा को नीरज ताज के द्वारा प्रदान किया गया। टूर्नामेंट स्कूल के एडमिस्टेसन इंचार्ज पावन शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।