Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने यूपी हेल्थ डेश बोर्ड की समीक्षा में खराब रैकिंग पर जताई नाराजगी

डीएम ने यूपी हेल्थ डेश बोर्ड की समीक्षा में खराब रैकिंग पर जताई नाराजगी

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 14 बिंदुओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सर्वप्रथम यूपी हेल्थ डेश बोर्ड की समीक्षा करते हुए पाया गया कि जनपद की रैंकिंग 45 वीं है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिले की रैंकिंग में और सुधार होना चाहिए। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सभी पैरामीटर पर कार्य करें। जनपद में समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ओपीडी की सुविधा हो, जिससे मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़े। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 48 घंटे के अंदर गर्भवती महिलाओं को पेमेंट अवश्य हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस भी सीएचसी, पीएचसी पर भुगतान की स्थिति 91.5 से नीचे है, वहां के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक का वेतन रोका जाएगा, सभी चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक इसको गंभीरता से लें। आशा कार्यकत्रियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी आशा जो कार्य नहीं कर रही हैं एवं जिनके कार्य की प्रगति अत्यंत ही खराब है उनको सात दिन का समय देकर नोटिस जारी करें और उनके कार्य से हटा दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में डेंगू के मरीजों की पहचान करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें, अभी तक जनपद में डेंगू के कुल 41 केस आए हैं। उन्होंने नोडल चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में कैंप लगाकर डेंगू के मरीजों की जांच करें।