Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसबीआई को मिली कनेक्शन काटने की धमकी

एसबीआई को मिली कनेक्शन काटने की धमकी

बिजली विभाग जमा करने के बाद भी भेज रहा लाखों का बिल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना एसबीआई शाखा को विद्युत विभाग उसके कनैक्शन को काटने की धमकी दे रहा है। बिल जमा करने के बाद भी लाखों रुपए का बिल भेजा रहा है। विभाग के चक्कर लगाने के बाद बैंक को राहत नहीं मिल रही है। बैंक हर माह बिल जमा कर रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा जसराना पर विभाग का 157841 रुपए बकाया है। 27 तक बिल जमा न करने पर विभाग ने कनैक्शन काटने का अल्टमेटम दिया है। कनैक्शन कटने की बात से बैक में हहडकंप मच गया है। बैंक कर्मचारी विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। कर्मचारियों ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। वहंी बैंक कर्मचरियों ने बताया कि अक्टूबर 2016 से विभाग बैंक को परेशान करने का कार्य रहा है। बैंक जमा द्वारा जमा की गई राशि को समायोजित नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण बिल लाखों तक पहुचं गया है। अगस्त माह में ही अधिकारियों की राय पर 108932 रुपए जमा कराया गया लेकिन जब सितंबर का बिल आया तो होश उड गए। विलल 157841 रुपए का था। इतना बिल देखकर बैंक में हडकंप मच गया। पैसा जमा करने के बाद उसे समायोजित नहीं किया गया है। एसबीआई के प्रभारी प्रबंधक लोकेश कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा हर माह लाखों रुपए का बिल भेजा जा रहा है। शिकोहाबाद कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी उनसे कुछ राशि जमा करने की बात कहकर बिल सही करने की बात कहते हैं लेकिन उसके बाद फिर लाखों रुपए का बिल थमा दिया जाता है। वहीं कनैक्शन काटने की धमकी से पूरा बैंक स्टाफ परेशान हो गया है। विभाग के जेई हैवन सिंह ने कहा कि विभाग और बैंक दोनों सही है। बैंक प्रबंधक को उच्चाधिकारियों से मिल समस्या के समाधान को कहा है।