Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर मजिस्ट्रेट ने क्रॉप कटिंग कर गेहूँ की उत्पादकता का किया आकलन

नगर मजिस्ट्रेट ने क्रॉप कटिंग कर गेहूँ की उत्पादकता का किया आकलन

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार ने गेहूँ की पैदावार की हकीकत देखने के लिए सदर तहसील क्षेत्र के देदौर गांव में पहुंचे। उनकी देखरेख में क्रॉप कटिंग कर उत्पादकता का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत गेहूं फसल की एक निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कटाई करके यह देखा गया कि कितनी उत्पादकता प्राप्त हो रही है।
जिसके अंतर्गत गाटा संख्या 406/0.152 में लगभग 21.500 किग्रा उत्पादकता उपज प्राप्त हुई। बता दें कि क्रॉप कटिंग से फसल की पैदावार देखी जाती है इसमें रेंडम आधार पर खेतों को चुनकर फसल की उत्पादकता का आकलन किया जाता है। कम उत्पादकता होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत बीमा कंपनी किसानों को लाभ देती है, इसलिए किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा करा लेना चाहिए।