Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 31 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

31 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

फिरोजाबाद। एस.ए ब्लड डोनेशन क्लब व निफा द्वारा रक्तवीर योद्धा स्व. प्रवीन अग्रवाल (हिटलर) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में क्लब अध्यक्ष डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा विधायक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि इस राष्ट्रीयव्यापी संवेदना-2 अभियान का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की जान बचाना है। स्व. रक्तवीर योद्धा प्रवीन अग्रवाल हिटलर का जीवन सदैव निस्वार्थ मानव सेवा की भावना से समर्पित रहा हैं। इस मानवीय संवेदना पहल के माध्यम से रक्त की कमी को दूर करना है। रक्तदान करें और किसी अंजान असहाय, जरूरतमंद के जीवन बचाएं। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता (रक्तवीर) एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व आगरा जोनल कोर्डिनेटर निफा ने कहा कि रक्तदान कीजिए और किसी असहाय व जरूरतमन्द मरीजों को जीवनदान दीजिए। इस दौरान 31 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। 20 लोगों ने रक्त परीक्षण कराया’ ताकि जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर सके। इस दौरान डॉ राकेश कुशवाहा, महेन्द्र द्विवेदी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ गरिमा सिंह, मयंक गोयल बिट्टू, किशोर अग्रवाल बंटी, कृष्ण कुमार, अमरेंद्र वर्मा, शशी कांत, हेमलता यादव, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।