Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों का आरोप: अपराध और अव्यवस्था को जन्म दे रहा पीएचसी के समीप खुला शराब का ठेका

ग्रामीणों का आरोप: अपराध और अव्यवस्था को जन्म दे रहा पीएचसी के समीप खुला शराब का ठेका

हरचंदपुर, रायबरेली। शराब के ठेके संचालित करने हेतु बकायदा मानक, नियमावली बनी हुई है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े, परन्तु इस समय हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अमांवा ब्लाक के ग्राम हरदासपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास देशी शराब का ठेका व अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने से महिलाओं, स्कूली बच्चों व तमाम ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों ने पहले तो ग्राम प्रधान से संबंधित मामले की शिकायत की। इसके उपरांत बीते दिनो ग्राम प्रधान की अगुवाई में तमाम ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय रायबरेली जाकर समस्या के समाधान हेतु गुहार लगाई कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से शराब का ठेका हटाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान के कारण आय दिन वाद विवाद होता है, शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और महिलाओं व स्कूली बच्चों, बच्चियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नशे में धुत शराबियों द्वारा महिलाओं से अभद्रता करते हैं तथा राहगीरों से छीना झपटी भी करते हैं। जिलाधिकारी कार्यालय जाकर सोनू, चंद्रेश चौधरी, कुंवर बहादुर चौधरी, सुरेश सिंह, अर्जुन सिंह, पवन संतोष कुमार, आशीष कुमार और प्रेमवती आदि दर्जनों ग्रामीण ने शराब का ठेका को उक्त स्थान से हटाए जाने की मांग की। लेकिन एक सप्ताह बीत गए हैं अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं परेशान ग्रामीणों का कहना है। ठेका के ठेकेदार प्रशासन से भी बड़े साबित हो रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि जिला प्रशासन इस मामले को संज्ञान में नहीं लेता है तो हम मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेज कर भी समस्या के समाधान की मांग करेंगे।