रायबरेली। शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के तमाम प्रयास किए जाते रहे हैं। हाल ही में शहर की यातायात पुलिस द्वारा ई रिक्शा वाहनों का मार्ग निर्धारित कर देना जनहित में काफी राहत भरा फैसला रहा, एक तरफ लोगों को जाम से धीरे-धीरे छुटकारा भी मिलने लगा तो दूसरी ओर कुछ ई रिक्शा चालकों ने खुशी भी जाहिर की, उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा मार्ग निर्धारित कर देने से सवारियां अधिक मिलने लगी हैं और सभी ई रिक्शा चालकों को काम मिल जाता है। इसी बीच राजमार्ग पर यह भी देखने को मिला है कि अप्रैल माह की इस कड़ी धूप में भरी दोपहर को जब शहर का पारा 40 डिग्री के करीब होता है तब भी रायबरेली शहर के सिविल लाइन चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी अपने फर्ज को पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिख जाते हैं।
अवगत हो कि रायबरेली का यह सिविल लाइन चौराहा लखनऊ और प्रयागराज राजमार्ग को जोड़ता है। जिसकी वजह से यहां पर गाड़ियों की भारी भीड़ भी होती है और जाम को खुलवाने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है। वैसे तो सिविल लाइन चौराहे पर यातायात संकेतक लगाए गए हैं परंतु इन यातायात संकेतक से अधिक कारगर यातायात पुलिस कर्मी ही हैं जिनकी वजह से आम जनमानस को जाम से राहत मिलती है।