ऊंचाहार, रायबरेली। चक मिलिक गांव में मंदिर स्थापना की गई। स्थापना से पूर्व शिव बारात निकाली गई, जिसमें मुख्य जजमान उमेश यादव रहे। साथ ही बाबूलाल यादव, उदय राज, हेमराज, रामराज, धीरेंद्र, रविंद्र, हिमांशु और समस्त ग्रामवासी और भक्तगण ने सहयोग किया। चक मिलिक गांव से ढोल बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से शिव बारात निकाली गई और गनेश का पुरवा, बहादुरगंज गंगा घाट, पूरे पुराई का पुरवा, कोटरा बहादुरगंज, जमादार भुयन बाबा कोट होते हुए मंदिर तक पहुंची। इस दौरान सभी शिव भक्तों में भारी आस्था और भक्ति का उत्साह देखने को मिला। पैदल और घुड़सवारी के साथ शामिल भक्तों ने शिव बारात की शोभा बढ़ाई, फिर वापस अपने गांव स्थापना स्थल पर पहुंचे और विशाल भंडारे में आए हुए हजारों भक्तों ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समस्त ग्रामवासी और भक्तगण ने एकत्रित होकर अपना सहयोग दिया।