Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। पदमभ्ूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राजा का ताल स्थित ओम ग्लास के खेल मैदान में किया गया।
यह आयोजन श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिएशन, फिरोजाबाद के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कार्टस हर्ट इंस्टीटयूट नई दिल्ली के डायरेक्टर डा. अनिल चतुर्वेदी और डा. राममनोहर लोहिया हास्पीटल रिसर्च सेंटर नई दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर एवं प्रिंसीपल डा. निशीथ चतुर्वेदी ने किया। पहला मैच फिरोजाबाद और इटावा के बीच खेला गया। जिसमें फिरोजाबाद ने टाॅस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये इटावा की टीम ने 17 ओवर पाॅच बाॅल में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी फिरोजाबाद की टीम 18 ओवर एक बाॅल में सभी विकेट खोकर महज 93 रन ही बना सकी। इस प्रकार इटावा ने 12 रनों से मैच जीत लिया। मैच के बेस्ट बेट्समैन फिरोजाबाद के राहुल और बेस्ट बाॅलर फिरोजाबाद के अमन रहे। दूसरी पारी का मैच आगरा और कानपुर के बीच खेला गया। जिसमें आगरा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बीस ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी कानपुर की टीम बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर महज 124 रन ही बना पायी। इस तरह आगरा ने 25 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच के बेस्ट बेट्स मैन कानपुर की टीम के अपूर्व और बेस्ट बाॅलर कानपुर की टीमी के विनीत रहे।



अम्पायर सतीश पांडे, पवन पांडेय, संतोष सिंह व स्कोरर विकास पांडेय रहे। मैच के दौरान श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिएशन के अध्या डा. अपूर्व चतुर्वेदी, किशोर चतुर्वेदी कानपुर, राजीव चतुर्वेदी सीए, मधुर चतुर्वेदी, अर्जुन सिंह चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी, सुदीप चतुर्वेदी, संदीप चतुर्वेदी, सुशांत चतुर्वेदी, सचिव नीलमणी चतुर्वेदी, खान-पान व्यवस्थापक अमित चतुर्वेदी, अतुल बीएन चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी दिल्ली, हरीश चतुर्वेदी, उद्यमी प्रदीप गुप्ता, मोहन किशोर गुप्ता, शिवकांत शर्मा पीसू, विजय अग्रवाल, विकास पालीवाल आदि उपस्थित रहे।