Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फोटों में सिमटकर रह गया स्वच्छता अभियान

फोटों में सिमटकर रह गया स्वच्छता अभियान

सासनी, हाथरस,नीरज चक्रपाणि। अहिंसा के वल पर स्वाधीनता हासिल करने वाले महात्मा मोहनदास करमचंद गांधी के जन्मदिन पर एक पखवाडे से चला स्वच्छता अभियान मात्र फोटोग्राफी में सिमटकर रह गया। करीब एक पखबाडे से कई संस्थाएं शहर और गांव में सफाई करने में जुटी थी। और फोटो खिंचाकर समाचार पत्रों में छपीं मगर महात्मा गांधी के जन्मदिन पर सानी में गंदगी का अंबार देखने को मिला। यहां सफाई के नाम पर केवल लकीर पीटी गई। बता देें कि एक पखवाडे से भाजपा कार्रकर्ताओं एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने शहर में काफी झाडू चलाई मगर दो अक्टूबर को किसी ने भी कहीं भी सफाई अभियान को अमली जामा नहीं पहनाया। नगर पंचायत और बच्चा पार्क बस स्टैंड जो शहर के मुख्य केन्द्र माने जाते हैं वहां गंदगी के ढेर लगे रहे। वहीं शहर में भी कई मोहल्लों में गंदगी के ढेर और नालियों का कचरा भरा पडा रहा। नालियां गंदगी से उफान लेती नजर आई।



इस दिन छुट्टी होने के कारण सफाई कर्मचारियेां ने भी स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत अभियान में अपनी कोई भूमिका अदा नहीं की। मगर दोपहर के बाद एक दो सफाई कर्मचारी शहर में सफाई करने आए।