Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » काॅलसेंटर कर रहे मोबाइल के नाम पर ठगी

काॅलसेंटर कर रहे मोबाइल के नाम पर ठगी

सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में चल रहे कॉल सेंटरों का बोलबाला है। इन कॉल सेंटरों से सीधे साधे लोगों को लकी ड्रॉ के नाम पर फोन करके फंसाया जाता है। उनसे रुपये ठग लिए जाते है। और बदले में उन्हें ठेंगा दिखा दिया जाता है। गांव दिनावली का एक युवक ने कॉल सेंटर से आए कॉल के झांसे में आ गया और उस पर विश्वास करके डाक से एक पार्सल लिया और बदले में उसे रुपए दिए। पार्सल जब खोलकर देखा तो उसके होश फाख्ता हो गये। पार्सल में उसे श्रीयंत्र और कागज के कुछ टुकड़े ही मिले। युवक ने मामले की रिपोर्ट सासनी थाने में दर्ज कराई है। गांव दिनावली के देवेंद्र पुत्र प्रभुदयाल शर्मा ने कुछ दिन पूर्व एक सेमसंग का मोबाइल खरीदा था। मोबाइल खरीदने के कुछदिन बाद उनके पास एक काॅलसेंटर से काॅल आई कि अभी जो आपने नया मोबाइल खरीदा है उसके लिए उनका नाम लकी ड्रॉ में आया है। इस कारण उनके पास 14000 का मोबाइल सैमसंग जे-7 मात्र 3500 रुपए में देने का आॅफर है। देवेंद्र उस कॉल से जालसाजों की बातों में फंस गया और उसने 3500 रूपये में मोबाइल खरीदने को राजी हो गया।



फोन पर जालसाजों ने पार्सल भेजने के नाम पर उसका पता मोबाइल नंबर आदि पूरी जानकारी हासिल कर ली। कुछ दिन  बाद उसे सासनी पोस्ट आफिस से कॉल की गई कि देवेन्द्र आपका पार्सल आया है, जिसे वह प्राप्त कर सकते है।देवेंद्र 14000 का मोबाइल 3500 रूपये में प्राप्त करने की खुशी से पोस्ट आॅफिस पहुंचा और वहां 3500 रुपए जमा कर अपना पार्सल ले लिया। जब उसने पार्सल खोलकर देखा तो उसके होश उड गये। पार्सल मंे फोन की जगह कागज के रोल और उनके बीच में एक श्रीयंत्र मिला। पार्सल लेकर देवेंद्र सीधे सासनी कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस को अपना दुखडा रोया। पीडित ने घटना की शिकायत मोबाइल नंबर के अधार पर कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि सासनी में ऐसे कई फर्जी कॉल सेंटर चल हरे है। जिनके बारे में पुलिस केा भी जानकारी है, मगर पुलिस इन काॅल सेंटर संचालकों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करने के कोई कदम नहीं उठाए है। इन फर्जी कॉल सेंटरों से निपटना भी अब पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है।