Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो इज्जतघरों को किया जनता के हवाले

दो इज्जतघरों को किया जनता के हवाले

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सूबे के कैबिनेट मन्त्री सत्यदेव पचौरी द्वारा फीता काटकर व नगर आयुक्त अविनाश सिंह द्वारा नारियल फोड़ कर निवर्तमान पार्षद मनीष शर्मा की उपस्थिति में शहर के दक्षिणीक्षेत्र के रविदासपुरम में आश्रय हीन योजना में जर्जर पडे दो इज्जत घरों (सुलभ शौचालयों) का कानपुर नगर निगम द्वारा पुनर्निर्माण कर जनता के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने समस्त इज्जत घरों के आसपास एल ई डी लाईटे लगाकर प्रकाश व्यवस्था समुचित रूप से से करने व पार्कों का सुंदरीकरण कर बच्चों के लिए झूले और बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था करने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र में भ्रमण कर बाकी दो और तैयार हो रहे इज्जत घरों के सुंदरीकरण का निरीक्षण करते हुए हर इज्जत घर में फ्लश लगाएं जाने हेतु निर्देशित किया। बताया गया कि जल्द ही शुभारंभ होगा। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद मनीष शर्मा ने क्षेत्र की जनता को संकल्प दिलाते हुए कहा कि ये इज्जत घर सरकारी नहीं आपकी अपनी सम्पत्ति है और ये माताओं बहनों की इज्जत बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि रविदासपुरम के नागरिक पूरे शहर को साफ सुथरा रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दीपावली पर हम सफाई में रविदासपुरम को भी इस तरह से साफ रखेंगे कि लोग मिशाल दे और हम सब को शुरूआत खुले में शौच न करेंगे न करने देंगे की सोच के साथ शुरू होगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री नारायण पांडेय, रामचंद्र शर्मा, अदीप गौतम, रीना बाल्मीकि, अनुपम मिश्र, नीरज गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव (नगर स्वास्थ्य अधिकारी) मनीष कुमार सिंह (मुख्य अभियंता) विनय राय (जोनल अधिकारी जोन 5) अशोक भाटी, संतोष यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।