Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » द डाटर्स आॅफ न्यू इंडिया के तहत निकाली जागरूकता रैली

द डाटर्स आॅफ न्यू इंडिया के तहत निकाली जागरूकता रैली

कोमल फाउण्डेशन-श्री गीता जनकल्याण समिति की पहल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोमल फाउण्डेशन एवं श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह द डाॅटर्स आॅफ न्यू इण्डिया के अन्तर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन एसडी मैमोरियल स्कूल व लक्ष्मण सिंह विद्या मंदिर तथा श्री गीता पब्लिक स्कूल की छात्राओं व छात्रों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
रैली में बच्चांे के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का समाज को जागरूकता का संदेश दे रही थी तथा बच्चों द्वारा बेटी बचाओ के प्रति लेख आवास में नारे भी गूंज रहे थे। रैली को बाल कल्याण समिति की सदस्या कुमुद शर्मा व श्रीमती संगीता पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
रैली में कोमल फाउण्डेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया तथा बाल कल्याण समिति के सदस्य जफर आलम ने कहा कि बेटियां सृष्टि की जननी होती हैं। क्योंकि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए हमें मिलकर समाज को जागरूक करना होगा। रैली में एसडी मैमोरियल स्कूल के निदेशक सौरभ लहरी, रामवीर सिंह, कवि विष्णु उपाध्याय, राहुल शर्मा, मोहित लहरी, अंकित लहरी, मिथलेश दीक्षित, निशा सिंह, निर्मल सिंह, सुधा सिंह आदि मौजूद रहे।