Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 5100 दीपों से जगमगाया माता कालीबाड़ी का दरबार

5100 दीपों से जगमगाया माता कालीबाड़ी का दरबार

इटावाः जन सामना ब्यूरो। दीपावली के पावन पर्व पर शहर के ग्वालियर रोड स्थित प्राचीन कालीबाड़ी मंदिर पर माता दक्षिणेश्वरी काली का पावन दरबार हजारों दीपों से जगमगा उठा। हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी शिवानंद महाराज ने माता दक्षिणेश्वर काली व अन्य देवी-देवताओं की आरती के बाद दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की। वाहिनी के पदाधिकारियों व मंदिर पर प्रतिदिन आरती में शामिल होने वाले भक्तों द्वारा एक साथ जब हजारों दीप जलाए गए तो पूरा मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा। दीपो के द्वारा अखंड भारत का नक्शा भी बनाया गया था। इसके अलावा ऊं, स्वास्तिक, शुभ-लाभ, दीपक आदि कई प्रकार की आकृतियां भी बनाई गई थीं। कार्यक्रम को लेकर माता दक्षिणेश्वर काली के साथ राम दरबार, सिद्ध विनायक भगवान गणेश, राधाकृष्ण, नवदुर्गा माता, द्वादश ज्योतिर्लिंग, साईंनाथ महाराज के अलावा संत जगदीशानंद महाराज व स्वामी आत्मानंद महाराज की प्रतिमाओं को सजाया गया था।

पीठाधीश्वर स्वामी शिवानंद महाराज ने सभी को प्रसाद भी वितरित किया। कार्यक्रम में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी राजेंद्र कुमार प्रजापति, जिला संयोजक निर्मल सिंह, जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्निहोत्री, जिला महामंत्री शैलेंद्र तोमर, नगर अध्यक्ष अजय पांडेय, विश्व हिन्दू परिषद के नेता श्रीकृष्ण वर्मा, मनोज कुमार, जगदीश प्रसाद गौड़, शिवनाथ पांडेय, गिरीश अग्रवाल, सुरेंद्र गौड़ आदि मौजूद रहे।