Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला विद्यालय निरीक्षक पर दुहरी नीति अपनाने का आरोप

जिला विद्यालय निरीक्षक पर दुहरी नीति अपनाने का आरोप

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा निदेशक लखनऊ को भेजे गये शिकायती पत्र में शिक्षक कल्याण समिति के मंत्री नथमल गुप्ता ने कहा है कि जनपद के हाईस्कूल व इंटर कालेजों की प्रबंध समिति के चुनावों में जिला विद्यालय निरीक्षक सभी नियमों को ताक पर रखकर प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणित करने में दुहरी नीति अपना रहे हैं। एक तरफ प्रशासन योजना के तहत स्वयं द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त कर साधारण सभा के 60 सदस्यों की अनिवार्यता के साथ चुनाव अधिकारी की देखरेख में चुनाव कराकर प्रबंध समिति को मान्य कर रहे हैं। जबकि दूसरी ओर जनपद के प्रतिष्ठित इंटर कालेज पी.बी.ए.एस. इंटर कालेज के प्रबंधक शशिकान्त बागला के हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिये गये हैं। शिक्षा अधिनियमों को ताक पर रखकर समिति को मान्य भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि पी.बी.ए.एस. इंटर कालेज की साधारण सभा में मात्र 15 सदस्य हैं, जबकि 60 सदस्यों का होना प्रमाणित प्रशासन योजना के अनुसार अनिवार्य है। पी.बी.ए.एस. इंटर कालेज का चुनाव नहीं हुआ है। केवल मात्र 15 सदस्यों में से प्रबंध समिति के पदाधिकारी नामित कर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में पत्राजात प्रस्तुत किये गये।जिला विद्यालय निरीक्षक ने 8 आपत्तियों के साथ निस्तारण करने को लिखा गया। आपत्तियों के निस्तारण बिना शशिकान्त बागला प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिये गये हैं, जो संदेहात्मक हैं। श्री गुप्ता ने शिक्षा निदेशक लखनऊ से मांग की है कि हस्ताक्षरों पर रोक लगाते हुये विधिवत प्रबंध समिति का चुनाव कराने के आदेश निर्गत किये जाये जाये।