Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पार्टियों द्वारा टिकट न देने पर वाष्र्णेय समाज निर्दलीय चुनाव लड़ायेगा

पार्टियों द्वारा टिकट न देने पर वाष्र्णेय समाज निर्दलीय चुनाव लड़ायेगा

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। घंटाघर स्थित मंदिर श्री गोविन्द भगवान के प्रांगण में वाष्र्णेय समाज की बैठक अध्यक्ष संजीव वाष्र्णेय एड. की अध्यक्षता में हुई। बैठक में होने वाले नगर पालिका व नगर पंचायत चुनावों में वाष्र्णेय समाज की अनदेखी करने वाले विभिन्न दलों के बारे में चर्चा हुई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जनपद में वाष्र्णेय समाज बहुसंख्यक हैं तथा समाज के लोग विभिन्न राजनैतिक दलों में सक्रिय भूमिका भी निभा रहे हैं व आवेदन भी टिकट के लिये किये गये हैं। परन्तु आज तक किसी भी राजनैतिक दल ने वाष्र्णेय समाज के किसी भी प्रत्याशी के रूप में टिकट नहीं दी है। ऐसा लगता है कि किसी भी दल को वाष्र्णेय समाज की वोटिंग की ताकत का भान नहीं है।
वक्ताओं ने कहा कि यदि राजनैतिक दलों द्वारा वाष्र्णेय समाज के लोगों को अध्यक्ष पद व सभासद का टिकट नहीं दिया गया तो वाष्र्णेय समाज अपना निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद व प्रत्येक वार्ड के सभासदों के रूप में उतारेगा व समाज की पूरी ताकत समाज के प्रत्याशियों की जीत के लिये लगायेगा। संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया।
बैठक में निर्मल वाष्र्णेय, रमेश गुप्ता, अतुल आंधीवाल, जगदीश प्रसाद, शिवकुमार, राजकुमार, सतीशचन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र, हरिनामदास सांचा, अशोक कुमार, प्रफुल्ल वाष्र्णेय, रवेन्द्र वाष्र्णेय, पप्पू वाष्र्णेय, अजीत वाष्र्णेय, मदनलाल, राघव वाष्र्णेय, पंकज वाष्र्णेय, रामखिलौनी वाष्र्णेय, सुनील वाष्र्णेय, संजीव पनीर वाले, अनूप वाष्र्णेय, बौबी वाष्र्णेय, गिर्राज वाष्र्णेय, मूलचन्द वाष्र्णेय, भिकारीदास वाष्र्णेय, राकेश वाष्र्णेय, राजेश वाष्र्णेय, प्रखर वाष्र्णेय, रवि वाष्र्णेय, आकाश वाष्र्णेय, हरीश वाष्र्णेय, दीपक वाष्र्णेय, मनोहर वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय, विशाल वाष्र्णेय, विवेक वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, कपिल वाष्र्णेय, हृदेश वाष्र्णेय, नन्नूमल गुप्ता, नवल वाष्र्णेय, रामकुमार वाष्र्णेय, नवनीत वाष्र्णेय, राहुल वाष्र्णेय, अनाम वाष्र्णेय, गौरव वाष्र्णेय, भूषण वाष्र्णेय, सुशील वाष्र्णेय, सुनील वाष्र्णेय, गोविन्द वाष्र्णेय, भूप वाष्र्णेय, लव वाष्र्णेय, रामजीलाल वाष्र्णेय, मुरारीलाल वाष्र्णेय, हरीशंकर वाष्र्णेय, बांकेबिहारी वाष्र्णेय,अमित वाष्र्णेय, शेखर वाष्र्णेय, राजीव वाष्र्णेय, आशीष वाष्र्णेय, धर्मवीर वाष्र्णेय, प्रवीन वाष्र्णेय, कौशिक वाष्र्णेय, कैलाशचन्द्र वाष्र्णेय, किशोर वाष्र्णेय, दीपू वाष्र्णेय, अनिल वाष्र्णेय, राधेश्याम वाष्र्णेय, अनुज वाष्र्णेय, सत्यम वाष्र्णेय, बसन्तलाल वाष्र्णेय, ईशू वाष्र्णेय, उत्तम वाष्र्णेय, एवन वाष्र्णेय, ओमप्रकाश वाष्र्णेय, कामेश वाष्र्णेय, गोपाल वाष्र्णेय, घनश्याम वाष्र्णेय, डालचन्द्र वाष्र्णेय, तनुज वाष्र्णेय, दामोदर वाष्र्णेय, धनीराम वाष्र्णेय, नन्दकिशोर वाष्र्णेय, पवन वाष्र्णेय, बालकृष्ण वाष्र्णेय, गीवेश वाष्र्णेय, भानू वाष्र्णेय, मंगल वाष्र्णेय, ललित वाष्र्णेय, ललतेश वाष्र्णेय, हरप्रसाद वाष्र्णेय, सीताराम वाष्र्णेय, दाऊदयाल वाष्र्णेय, तेजपाल वाष्र्णेय, त्रिलोक वाष्र्णेय, ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय, धु्रप वाष्र्णेय, कालीचरन वाष्र्णेय, पम्मी वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय आदि उपस्थित थे।