Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण होना चाहिए-डीएम

लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण होना चाहिए-डीएम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लम्बित विवेचनाओं का शीघ निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गय है। वांछित अपराधी जेल में या जिले से बाहर होने चाहिए।
अपराध समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने अधीनस्थों को निर्देश दिए है कि लम्बित विवेचनाऐं शीघ्र निस्तारित होनी चाहिए। जिले चलाये जा रहे अवैध शस्त्र और शराब की बरामदगी एवं बांछित अपराधीओं की गिरफ्तारी सत प्रतिशत होनी चाहिए। अपराधिक घटनाओं को वर्क आउट करने के निर्देश दिए। इस कार्य में टीम बनाकर हत्या, लूट आदि संगीन अपराधों का खुलासा करें। उन्होंने निकाय चुनाव के संबंध में थाना प्रभारियों को निदेशित किया कि चुनाव प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव के संबंध में थाना स्तर पर जो सूचना मांगी जा रही है। उन्हें तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जाये। इस कार्य में बिलंब नहीं होना चाहिए। सभी थाना प्रभारी छोटी से छोटी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचे और प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसकी सूचना कंटोल रूम के साथ उच्च अधिकारियों को दी जाये। थाने में आने वाले हर पीड़ित के साथ मधुर व्यवहार किया जाये। बैठक में सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए सैनिकों की समस्या को सुना गया और उनके निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए। एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह, एसपी सिंटी राजेश कुमार सिंह, सीओ सदर प्रेमप्रकाश, सीओं सिटी डा. अरूण कुमार सिंह, एसपी आरआई व सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।