Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अध्यक्ष के लिए पति और पत्नी ने खरीदे चार-चार पर्चे

अध्यक्ष के लिए पति और पत्नी ने खरीदे चार-चार पर्चे

अध्यक्ष के 10 और सभासद के बिके 25 नामांकन प्रपत्र
सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नामंाकन प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है। सोमवार को अध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशियों ने 10 नामांकन और 25 सभासदों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे।
सोमवार सुबह 11 बजे तक एक भी प्रत्याशी पर्चा खरीदने नहीं पहुंचा। उसके बाद प्रत्याशियों का तहसील पहुंचना शुरू हुआ। नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक है लेकिन अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है। विगत तीन दिन से पर्चो की बिक्री हो रही है। सोमवार को दिन भर में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने 10 प्रपत्र खरीदे। रामबहादुर चक और उनकी पत्नी रंजना चक ने चार-चार पर्चे और हरिश्चन्द्र ने दो पर्चे खरीदे। सभासद पद के 25 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। तहसील गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम रहे। मेटल डिटेक्टर और पुलिस जांच के बाद ही प्रत्याशियों को अंदर जाने दिया गया। सीओ डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए तहसील गेट पर ही पार्किंग की व्यवस्था कराई गई है। तहसील के अंदर किसी को भी वाहन लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं है। तलाशी के बाद ही प्रत्याशियों को अंदर भेजा जा रहा है। आगे और सुरक्षा व्यवस्था कडी की जाएगी।