Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। यातायात नंबर माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेटों को नानाराव पार्क में यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडेटों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया है और कहा कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए होते हैं। इन नियमों को सभी को पालन करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। तीन सवारी गाड़ी पर नहीं चलना चाहिए। हेलमेट लगाकर गाड़ी चलानी चाहिए। इस प्रकार के नियम एनसीसी कैडेटों को बताए गए। यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यातायात नियम जनता की हित के लिए होते हैं। ट्रैफिक नियमों को मानने से आप सुरक्षित रहते हैं। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए।
गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी नहीं करनी चाहिए। चैराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को देखकर चैराहा पार करना चाहिए। वही साथ ही साथ बताया कि एनसीसी कैडेटों के द्वारा एक दिन चैराहों को चलाया जाएगा क्योंकि यह देश का भविष्य है। मुख्य रुप से उपस्थित एसपी ट्राफिक सुशील कुमार, टीआई दिनेश कुमार सिंह व टीएसआई शिव सिंह छोकर आदि लोग मौजूद रहे।  छायाकारः नीरज राजपूत