Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनावी समर में ऊँट किस करवट बैठेगा

चुनावी समर में ऊँट किस करवट बैठेगा

औरंगाबादः जन सामना ब्यूरो। यहां आगामी होने वाले नगर पंचायत के चुनाव का बिगुल गज चुका है। सभी पार्टीयों ने अपने अपने उम्मीदवार चुनाव क्षेत्र में उतारे है। देखना है अब ऊँट किस करवट बैठेगा। सन् 2012 में हुऐ चुनाव में कस्बे में 21775 मतदाता थे। अब होने वाले चुनाव में 20903 मतदाता है। ईस बार 872 मतदाताओं की संख्या कम हो गई है। बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार अब्दुल्लाह कुरैशी को बनाया है। जिनके साथ पार्टी के परम्परा वोट मुस्लिम मतदाता साथ है। अब्दुल्लाह कुरैशी ने बताया कि उन्हे सभी हिन्दू-मुसलमानों का वोट मिल रहा है। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से रहेगां। राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार सलीम कुरैशी को बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व में रहे चैयरमेन राजकुमार लोधी को चुनाव मैदान में पार्टी का चुनाव चिन्ह उतारा है। समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार जगवीर सिंह लोधी को बनाया है। इनकी माता पिछले कार्यकाल में नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी है। समाज वादी पार्टी के रहे अख्तर मेवाती निर्दलीय चुनाव मैदान मं है इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार मासूम अली लोकतन्त्र सैनानी दीवान सिंह सैनी है। भारतीय जनता पार्टी से टिकट ना मिलने से छुब्द प्रेम सैनी व पवन लोधी चुनाव मैदान में है। इसके अलावा शाकिर मेंवाती अपनी किस्मत आजमा रहे है। देखना है चुनाव में ऊँट किस करवट बैठेगा और अध्यक्ष पद का सेहरा किसकेे सर पर बधेगा सभी उम्मीदवार अपने अपने कार्यकर्ताओ को लेकर वार्डो के सभासदो के साथ घर घर घूमकर बोट मांग रहे है। और मतदाताओं को अपनी खूबिया गिना रहे है।