Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकासकार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

विकासकार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रवष्टि दी जाये। मण्डल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रिंटिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेजी जाये । अधिकारी अपने कार्य के प्रति सतर्क रहें यदि वह बहाने बाजी करते है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही होंगी। अधिकारी जब अपना कोई भी प्रोजेक्ट बनाये तो उसमें क्या क्या आवश्यकताए पड़ेंगी को भी सम्लित करें। सेतु निगम के अधिकारी भूपेंद्र कुमार के विरुद्ध शासन को पत्र भेजा जाये कि वह अपने कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में निर्माण कार्यो की मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि मेरी बैठक में संबंधित अधिकारी ही भाग लें ताकि वह बैठक में पूछे जाने वाली हर बात का जवाब दे सकें। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसिया कराये जाने वाले कार्य की जिम्मेदारी लें और नियत समय पर कार्य पूर्ण कराये उनके कार्य किस कारण से अधूरे पड़े है तथा पूर्ण नहीं हो पा रहे है जवाबदेही निर्धारित करें। किसी भी स्थिति में कोई भी निर्माण कार्य अधूरा न रहे इसके लिए नोडल अधिकारी अपनी भूमिका निभाते हुए कार्य करें प्रत्येक स्थिति में नियत तिथि पर कार्य पूर्ण कराना आवश्यक है। जनपद फर्रुखाबाद के संकिसा में जो कार्य हो चुके है उनकी जांच आयुक्त विकास आयुक्त द्वारा किया जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रतिमाह अपने स्तर से भी निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक किया करें। जिन योजनाओ में धन की कमी हैं उस विभाग के अधिकारी धन आपूर्ति हेतु शासन को पत्र हमारी ओर से भिजवाएं। मण्डलायुक्त ने कार्डियोलाॅजी एवं मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में हुए निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करें ताकि अस्पताल से जनता को लाभ मिल सकें। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्य में होने वाली शिथिरता को दूर कर कार्य में तेजी लाये। इटावा के ग्राम वेबार में 150 मेगावार्ड एवं ग्राम उदर कोड में 175 मेगावार्ड का सोलर पावर बनने से वहां की विद्युत आपूर्ति स्थिति में सुधार हो जायेगा। बैठक में ई टेंडर, अवैध खनन, स्वच्छ भारत एवं नहरों का टेल तक पानी पहुंचाने पर भी विचार हुआ।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त नरेंद्र सिंह, सेतु निगम, कार्यदाई संस्था के अधिकारी आदि उपस्थित थे।