Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात नियमों के पालन करने की शपथ ली

यातायात नियमों के पालन करने की शपथ ली

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। बागला महाविद्यालय के एनसीसी कैडिट्स एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने 9 यू.पी. एनसीसी बटालियन के तत्वावधान में मुख्यालय पर यातायात माह के अन्र्तगत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यातायात प्रभारी शौर्य कुमार ने यातायाता के बारे में कैड्टिां एवं छात्र- छात्राओं को जानकरी देते बताया कि जीवन बहुत बहुमूल्य है जिसे हम अपनी लापरवाही से अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। इसलिये सभी को यातायात नियमों के अन्र्तगत वाहन चलाने चाहिये सभी को दोपहिया वाहनों पर हैलमेट का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही पीछे बैठने वाले को भी हैलमेट जरूर प्रयोग करना चाहिये व हमेशा गाडी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए कभी भी मोबाइल के प्रयोग करते समय किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलाना चाहिए और न ही कभी भी ड्रिंक एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर बटालियन कमानाधिकारी कर्नल आर.के.कौशल, बागला महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राज कमल दीक्षित, सुबेदार मेजर सुभाष, सुबेदार दुर्ग बहादुर थापा, सुबेदार वी.एस.राना, सुबेदार एम.एस.रोहतेल, बी.एच.एम. वीरेन्द्र सिंह, हवलदार दिनेश, सुरेश, कप्तान, रनवीर, यातायात सिपाही दर्भन सिंह, सिपाही अजय कुमार सिंह, यतीश कुमार नगायच, श्रीमती रश्मि राजपूत, विष्णु पाठक, राजेन्द्र सिंह, डी.पी. शर्मा, मनोज गंगवार, सतीश यादव, के.के. शर्मा, नीकेश शर्मा के अलावा कैड्टि भुपेन्द, कपिल यादव आदि उपस्थित थे।