Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 10 जनवरी तक विवाह हेतु होगा पंजीकरण

10 जनवरी तक विवाह हेतु होगा पंजीकरण

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा भदोखर में स्थित ओम श्री शिव शक्ति पीठ में निर्धन अनाथ बेसहारा लोगों के लिए सामूहिक विवाह का (9 वा) कार्यक्रम का आयोजन आगामी 9 फरवरी 2018 दिन शुक्रवार को किया जा रहा है। जिसमें 101 शादियां कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए 1 दिसंबर से पंजीकरण प्रारंभ है जो 30 जनवरी 2018 तक किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति ग्राम सभा भदोखर में सम्पर्क कर सकते है। बताते चले कि योगेन्द्र त्रिपाठी द्वारा हर बसंत पंचमी के पावन अवसर पर निर्धन अनाथ बेसहारा परिवारों की लड़़कियों की शादियाॅ करावायी जाती है। जो इस वर्ष में बंसत पंचमी को आयोजित की जा रही है। श्री त्रिपाठी द्वारा किसी भी तरह का कोई सरकारी अनुदान नहीं लिया जाता है यह कार्यक्रम श्री त्रिपाठी के ईष्ठ मित्रों के सहयोग से किया जाता है। इस कार्यक्रम में जो भी सज्जन व्यक्ति अपनी स्वेछा से दान देना चहाता है वह कार्यक्रम में आकर दे सकता है। और पुण्य का भागीदार बन सकता है।