Wednesday, April 9, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेगा लोक अदालत में 117 वाद निस्तारित

मेगा लोक अदालत में 117 वाद निस्तारित

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सिविल जज जूनियर डिवीजन विजय कुमार की अध्यक्षता में मेगा लोक अदालत का आयोजन कर 117 मुकदमे निस्तारित किए गए तथा 44640 रुपया समन शुल्क के रूप में वसूला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सिविल कोर्ट जूनियर डिवीजन में शनिवार को सिविल जज विजय कुमार की अध्यक्षता में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आबकारी एक्ट एम० वी० एक्ट जुआ एक्ट 290 IPC एक्ट पुलिस एक्ट वेट मेजर एक्ट आदि के कुल 117 मुकदमे निस्तारित किए गए तथा इनसे लगभग 44640 रुपया समन शुल्क के रूप में वसूला गया सिविल जज जूनियर डिवीजन विजय कुमार ने बताया कि विवादों को लोक अदालत के माध्यम से आपसी सुलह समझौता द्वारा निपटाकर समय व पैसे की बर्बादी को रोका जा सकता है और इस समय व पैसों को विकास कार्यों में लगाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य रुप से पेशकार अरुण कटियार मुख्य लेखाकार शिवराम पचैरी विमलेश तिवारी आदि कोर्ट कर्मी मौजूद रहे।