Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जान जोखिम में डालकर रिक्शे पर ले जाये जाते है स्कूली बच्चे

जान जोखिम में डालकर रिक्शे पर ले जाये जाते है स्कूली बच्चे

ऊंचाहार रायबरेलीः राहुल यादव। सीएम से लेकर डीएम तक जहां मासूमो को स्कूल लाने ले जाने के लिये अपने आदेश पारित कर रहे है वहीं उन आदेशों को ताक पर रखकर बच्चों को भूसा की तरह लाया जाया जा रहा है। जिससे बडा हादसा होने का अंदेशा भी है। मासूम बच्चों को स्कूल भेजने के लिये उनके साथ मानवीय नियमों को तार तार किया जा रहा है हैरत करने वाली तस्वीर कैमरा मे कैद कर ली गयी स्कूल प्रबन्धन मानवाधिकार के नियमों को तोडने के साथ साथ बच्चों को जान जोखिम भरा सफर रिक्शा से करवाया जा रहा है। हलाकि ऊंचाहार नगर मे मासूमों को रिक्शा से लाने ले जाने वाले रिक्शा चालक भी अपने पेट पालने के लिये यह सब करते है हलाकि उसकी मजबूरी है लेकिन वह कानून को हांथ में ले रहा है ये उसकी लापरवाही है हलाकि इसमे स्कूल; एव शिक्षा विभाग के अधिकारी; प्रशासनिक अधिकारियेां की लापरवाही भी है यदि समय समय पे विद्यालयों का निरीक्षण कर यातायात के नियमों के बारे मे बताये तो शायद मासूमों का जोखिम भरा सफर आसान हो जाये। लेकिन ये दृष्य साफ साफ मौत के मुंह व हादसे के दावत देने वाले है क्योंकि यहां भूसो की तरह मासूमों को लाया जाता है।