Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चारा लेने गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास

चारा लेने गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूप नगर में बकरी का चारा लेने गई किशोरी के साथ गांव के दबंग ने दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर उसने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रूप नगर निवासी पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसकी 12 वर्ष की बहन अपनी भांजी के साथ खेतों की ओर बकरी का चारा लेने गई थ। जहां पहुंचे गांव के अरविंद उर्फ लंगड़ा पुत्र शेर सिंह ने मेरी भांजी को 10 रुपये का नोट देते हुए उससे 5 रुपये की गुटकी व 5 रुपये की चॉकलेट लेने के लिए भेज दिया। आरोप है कि इसी बीच मौका पाकर अरविंद ने बहन को पकड़ लिया और उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर दबंग ने उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख कर मौके से भाग निकला।