ग्रापए ने कराया अपने 117 सदस्यों का दुर्घटना बीमा
जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह को संगठन के पुनर्गठन की मिली जिम्मेवारी।
बबुरी, चन्दौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. जनपद चंदौली इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनपद इकाई अपने सदस्यों के हितों की रक्षा के लिये पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की जायेगी। बैठक जनपद इकाई ने अपने सभी 117 सदस्यों का सामुहिक दुर्घटना बीमा कराया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने पुरजोर स्वागत किया। बैठक में संगठन को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिये जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री प्रशासन व जिला कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से एक बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया गया। खाता से धन निकासी में पारदर्शिता लाने के लिये एक कोर कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया जो बैंक खाता संचालन व धन निकासी पर पूरी निगरानी रखेगा। कोर कमेटी में सभी तहसील व नगर इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल होगें। बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश संगठनमंत्री महेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिये जिला इकाई को वर्ष में चार बार व तहसील इकाई को छह बार बैठक करना आवश्यक है। बैठक में आगामी मार्च माह में मुगलसराय में जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह को एक बार फिर जिम्मेदारी सौपते हुये संगठन को और गतिशील बनाने के लिये जिला इकाई को पुनर्गठित करने का जिम्मा सौंपा। बैठक में प्रदेश कार्यपरिषद के लिये श्री कमलेश तिवारी व शिवदयाल गुप्ता को नामित किया गया वही वाराणसी मंडल के लिये डा. अनिल यादव, कमलेश तिवारी, मुसाफिर विश्वकर्मा, विरेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह व रामचन्द्र जायसवाल दादा को नामित किया गया। संरक्षक मंडल में शिवदयाल गुप्ता, संतोष खरवार, सुर्यमुनी तिवारी को रखा गया। बैठक में डा. अनिल यादव, राजेश दुबे, रतीस कुमार, शशीकांत सिंह, कुमार संजय सिंह, आर के तिवारी, उमेश कुमार,फैयाज अंसारी, विकास गुप्ता, मानवेन्द्र जायसवाल, कृष्ण कांत गुप्ता, पप्पू गुप्ता, शेषमणी सिंह, आलोक सिंह, उमेश दुबे, प्रमोद सिंह,धरमेन्द्र सिंह, राधेश्याम यादव, अली अहमद खान (बाबू भाई), अजीत जायसवाल, मुकेश जायसवाल, सत्येन्द्र सिंह प्रधान राजनारायन जायसवाल, तलवार सिंह उपस्थित रहे। संचालन जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने किया।