Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग शिविर व जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

योग शिविर व जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

आगराः जन सामना ब्यूरो। 11 से 15 जनवरी तक पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में, पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा के. जी. पब्लिक स्कूल, ग्राम रिहावली के परिसर में बाबा रामदेव के परमशिष्य स्वामी रामअवतार जी महाराज (जिला योग प्रचारक) के सानिध्य में 5 दिवसीय योग शिविर लगाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र – छात्राओं व ग्रामीणजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसके साथ ही समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने के लिए स्वामी जी के नेतृत्व में छात्र – छात्राओं और जागरूक ग्रामीणजनों ने जन जागरण रैली भी आस-पास के गांवों में निकाली। जन जागरूकता के विषय थे – ‘ छोड़ दो भाई – छोड़ दो, दारू पीना छोड़ दो। तोड़ दो भाई – तोड़ दो, दारू की बोतल तोड़ दो। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ। स्वच्छता अपनायेंगे, बीमारीयां भगायेंगे। योग करेंगे, निरोग रहेंगे। स्वामी जी कहना है – शाकाहारी रहना है। गांव – गांव जायेंगे, सबको योग सिखायेंगे।’
कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपड़ करके, यज्ञ – हवन, प्रवचन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव – गोपाल दास, डा. होतम सिंह, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार) एवं के. जी. पब्लिक स्कूल के समस्त छात्र / छात्राएं व अध्यापकगण आदि।