Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने स्वयं को मारी गोली, हालत नाजुक

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने स्वयं को मारी गोली, हालत नाजुक

खीरों/रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। थानाक्षेत्र के कस्बा खीरों में सोमवार की सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में स्वयं की कनपटी में गोली मार ली । गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। परिजनों ने युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खीरों पहुंचाया, जहाँ से डाक्टरों ने उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु परिजनों ने हालत नाजुक देखते हुए युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचाया। जहाँ युवक का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची खीरों पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद कर, जांच शुरू कर दी है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः कानपुर निवासी डॉ विमल कुमार सचान विगत कई दशक से खीरों में अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रह रहे हैं और प्राइवेट दवाखाना चलाते हैं। डा0 सचान का छोटा बेटा सचिन उर्फ ऋषी सचान (28) बीटीसी करने के बाद रायबरेली में शिक्षक पात्रता परीक्षा की कोचिंग कर रहा था और मकरसंक्रांति का त्यौहार मनाने घर आया था। रविवार को युवक अपने दोस्तों के साथ लालगंज- सेमरी मार्ग पर मुबारकपुर स्थित ढाबे में अपने किसी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था। ढाबे में खाने-पीने के दौरान सचिन के दोस्तों और ढाबा मालिक से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। मामला बढता देख सचिन के सभी दोस्त उसे ढाबे पर ही छोड़कर वापस खीरों चले आये। इस दौरान ढाबा मालिक और अन्य संचालकों ने युवक की जमकर पिटाई की और लालगंज कोतवाली को सूचना दी। लालगंज पुलिस ने सचिन को हिरासत में लेकर मामले की पूंछताछ की। इस दौरान मौके पर पहुँचे परिजनों ने उसे छुडाया और सोमवार की सुबह वह घर पहुंचा। घर पहुँचते उसने दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में जाकर अन्दर से कुंडी बंद कर अपनी कनपटी में तमंचा लगाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर युवक की माँ ने खिडकी से झांक कर देखा तो वह बदहवाश होकर चिल्लाई और परिजनों में हडकंप मच गया। परिजन गम्भीर रूप से घायल सचिन को लेकर सीएचसी खीरों पहुँचे जहाँ से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचाया। समाचार लिखेजाने तक घायल सचिन का इलाज चल रहा था। थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, घटना में प्रयोग किया गया तमंचा बरामद कर लिया गया है। तहरीर मिलाने पर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।