Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपाइयों ने गरीबों को बांटे फल व कम्बल

सपाइयों ने गरीबों को बांटे फल व कम्बल

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आशु खान की अध्यक्षता में क्राइस्ट कॉलेज के निकट कंबल एवं फल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई विशिष्ट अतिथि मोईन खान रहे। यह जानकारी देते हुए आशू खान ने बताया कि समाजवादी पार्टी की तरफ से सर्दी को देखते हुए कंबल एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीबों को 300 कंबल वितरण किए गए और राहगीरों क्षेत्रीय नागरिकों और व्यापारी भाइयों को फल वितरण किए गए। विधायक अमिताभ बाजपेई समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के हितों में कार्य करती है जनता के लिए समर्पित रहती है और आशु खान समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही है। उनके कार्य हमेशा संगठन को मजबूत करने वाले कार्य रहते हैं। सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान ने बताया कि सर्दी को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गलन भरी सर्दी में आम आदमी सर्दी से कांप रहा है और गरीबों का इसमें क्या हाल होगा यह प्रयास है जनता को राहत देने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा अध्यक्ष मोईन खान, व आशु खान आदि लोग मौजूद रहे।